Tuesday, 13 October 2020

Kya aap Hamesha ke liye Gas aur Acidity se chhutkara Pana Chahte hai, Home Remdy for Gas in hindi

 पेट मे हमेशा गैस  बनना या गुड गुड  गुड गुड होने का मतलब है कि आपको किसी तरह की एलर्जी है जैसे तेल , दुध  और दुध से वनी वस्तुएं क्यो कि इनमें बहुत ज्यादा  चिकनाहट होती और ये बड़ी आंत को प्रभावित करती हैं और हम थोड़ा बहुत खाने पर भी गैस  या गुड गुडाहट महसूस करते हैं 

और जब गैस ज्यादा बनने लगता है तो बेचैनी या घबराहट या पतला दस्त भी होता है । किसी भी काम में  हमारा ध्यान  नहीं लगता और हम  तमाम तरह की बिमारियों से  घिरते चले जाते हैं  दवा खा खा कर हम परेशान हो जाते हैं,  डाक्टर दवा तो देता है लेकिन परहेज क्या करना चाहिए ये नहीं  बताता है कि आपको क्या खाना है और  क्या नहीं। 
दरअसल ये हमारे खानपान से सम्बंधित है जिसको अगर हम सही कर ले तो ये अपने आप ठीक हो जाएगा ।

इसके लिए आपको कुछ बातों का निश्चित रूप से पालन कर


ना बहुत जरूरी है 

1• तेल की बनी हुई चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम। 
2• दुध और दुध से बनी वस्तुएं बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम, हा आप दही ले सकते हैं। 
3• दवा साथ में लेते रहे, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा।
4• खिचड़ी, दाल, चावल, रोटी, फल ऑदि को अपने भोजन में सामिल करे।
5• बाहर की चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम। 
6• नियमित योग और व्यायाम करे ।
7• बिना तेल की बनी हुई हरी सब्जियां खाएं। 
8• दुध से बनी हुई चाय बिलकुल ना पियें। 
9• खुब सारा पानी पीए,  और  सुबह  शाम गुनगुना पानी पीए। 
10• सुबह शाम  2 से 3 किमी दूर तक टहले। 
11• रात का भोजन जल्दी से कर ले। 
12• खाने को चबाकर खाएं 


जो कुछ भी मैं लिख रहा हूँ ये मेरा खुद का अनुभव है और आशा करता हूँ कि आपको इससे मदद मिलेगी 
अच्छा लगे तो शेयर करना और अगर आपका कोई सुझाव हो तो जरूर दीजियेगा। 


धन्यवाद 
कमलेश 

Monday, 12 October 2020

पेट मे हमेशा गैस बनना या गुड गुड गुड गुड होने का देशी उपाय , Home Remedy for Gas in Hindi

पेट मे हमेशा गैस  बनना या गुड गुड  गुड गुड होने का मतलब है कि आपको किसी तरह की एलर्जी है जैसे तेल , दुध  और दुध से वनी वस्तुएं क्यो कि इनमें बहुत ज्यादा  चिकनाहट होती और ये बड़ी आंत को प्रभावित करती हैं और हम थोड़ा बहुत खाने पर भी गैस  या गुड गुडाहट महसूस करते हैं 
और जब गैस ज्यादा बनने लगता है तो बेचैनी या घबराहट या पतला दस्त भी होता है । किसी भी काम में  हमारा ध्यान  नहीं लगता और हम  तमाम तरह की बिमारियों से  घिरते चले जाते हैं  दवा खा खा कर हम परेशान हो जाते हैं,  डाक्टर दवा तो देता है लेकिन परहेज क्या करना चाहिए ये नहीं  बताता है कि आपको क्या खाना है और  क्या नहीं। 
दरअसल ये हमारे खानपान से सम्बंधित है जिसको अगर हम सही कर ले तो ये अपने आप ठीक हो जाएगा ।

इसके लिए आपको कुछ बातों का निश्चित रूप से पालन करना बहुत जरूरी है 

1• तेल की बनी हुई चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम। 
2• दुध और दुध से बनी वस्तुएं बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम, हा आप दही ले सकते हैं। 
3• दवा साथ में लेते रहे, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा।
4• खिचड़ी, दाल, चावल, रोटी, फल ऑदि को अपने भोजन में सामिल करे।
5• बाहर की चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम। 
6• नियमित योग और व्यायाम करे ।
7• बिना तेल की बनी हुई हरी सब्जियां खाएं। 
8• दुध से बनी हुई चाय बिलकुल ना पियें। 
9• खुब सारा पानी पीए,  और  सुबह  शाम गुनगुना पानी पीए। 
10• सुबह शाम  2 से 3 किमी दूर तक टहले। 
11• रात का भोजन जल्दी से कर ले। 
12• खाने को चबाकर खाएं 


जो कुछ भी मैं लिख रहा हूँ ये मेरा खुद का अनुभव है और आशा करता हूँ कि आपको इससे मदद मिलेगी 
अच्छा लगे तो शेयर करना और अगर आपका कोई सुझाव हो तो जरूर दीजियेगा। 


धन्यवाद 
कमलेश 




Thursday, 24 September 2020

Daily Routine of Life

1. Wake up early in the morning 4-5 am.Flush your eyes and face with water immediately after wake up.

2. Drink a  glass of lukewarm water with added lemon juice as per your requirement (because excess lemon juice may infect your throat due to ph change) plus 1 spoon Honey

3. Brush your teeth two times morning & evening to prevent from cavity formation. 

4. Take some fruits in morning like bananas and apple.

5. Do exercise aerobic type 1 hours and jogging 3 to 5 kilometers. Do meditation and stretching also. You can do it in evening also


6. After exercise take a healthy breakfast  around 7 to 8 am. Take 3-4 pieces of water soaked almonds

7. Before lunch take a plate of salad including  cucumber and carrot.

8. Do your lunch around 1 to 2 pm like roti pulse vegetable etc

9. In evening 4 to 5 pm take an apple or any other seasonal fruits.

10. Do jogging/exercise/meditation/stretching 30 to 45 minutes in evening.

11. Do your dinner light and early on or before 7:30 pm.

12. Reading spiritual/motivatioal/inspiring books before sleeping.

13. Go to bedroom early on or before 9:30 pm.





Thursday, 30 July 2020

पेट मे गैस बनने का घरेलू उपचार, Home Remedy For Acidity and Gas

पेट मे गैस बनना एक आम बात है। और इसके बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे ।
1 अधिक भोजन करना ।
Chew 32 times

Walking 

Yoga and Exercise 
2 भोजन चबाकर न खाना ।
3 गरिष्ठ भोजन का सेवन करना।
4 योग व्यायाम न करना ।
5 शारीरिक गतिविधि न करना ।
6 देर रात मे भोजन करना ।
7_पेट को अधिक देर तक खाली रखना।

हमारे शरीर में, हमारा पेट हमारे शरीर का केन्द्र बिन्दु है।
और हम ये भी जानते है कि हमारा पेट ही ज्यादा तर हमारी बिमारियों का जड होता है। और सारे सेहत का राज भी हमारा पेट ही है।

मै जो  कुछ भी लिख रहा हूँ ये मेरा खुद का अनुभव है और क्योकि इस बिमारि के लिए  दवा खा खा कर मै परेशान हो गया था क्यो कि ये कोई  बिमारि नहीं है बल्कि हमारे जीवन शैली का परिणाम है तो बस आपको अपने जीवन शैली को बदलने की जरूरत है
अगर आप अपने पेट से निजात पाना चाहतें हैं तो नीचे दिए गए नियमो का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है

इसलिए हमे अपने पेट को सही रखना बहुत जरूरी है ।
और इसके बहुत सारे आसान तरीके है जो आपके पेट के गैस को जड से खत्म कर सकता है । जो निम्नवत है -

1_ भोजन को अच्छे से 32 बार चबाकर खाना चाहिए। ये नियम सर्वो परि है
जब आप चबाकर खाते है  तो आपके  लार मे  टायलिन नाम का खमीर  पाया जाता है जो आपके भोजन के  पाचन का 50% काम मुंह में ही कर देता है ।
2_भोजन को धीरे-धीरे खाएं।
3_भोजन करने के बाद 15-20 मिनट  टहले।
4_ गैस बनने  पर अदरक का एक टुकड़ा मुह मे दबाकर धीरे-धीरे चबाए।
5_भोजन के दौरान पानी ना पियें,  भिर भी एकाक घुट पी सकते हैं।
6_पानी भोजन करने से 30 मिनट पहले या 30 मिनट बाद में ही पीना चाहिए।
7_हमेशा आधा पेट भोजन करे और बाकि आधा हिस्सा पानी और हवा के लिए छोड़ दे।
8_ एक डिब्बे में सौंफ और मिस्री मिलाकर रखे और हर भोजन के बाद चबाए ।
9_ नित प्रतिदिन योग और व्यायाम करे।
10_घर और दफ्तर हर जगह शारीरिक गतिविधियां करे।
11_ मेहनत करने मे विश्वास रखे।
12_पानी खुब पीए।
13_दोपहर के भोजन के बाद एक प्लेट खीरा और गाजर का सलाद जरूर ले।

ध्यान दे:-
 इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप जो कुछ भी खाए उसे अच्छि तरह से चबाकर ही खाएं । अन्यथा सारे नियम व्यर्थ हो जाएँगे।

आशा करता हूँ कि मेरा अनुभव  आपको पसंद आया होगा।
किसी सुझाव या गलती के लिए टिप्पणी जरूरदें

धन्यवाद!
कमलेश