और जब गैस ज्यादा बनने लगता है तो बेचैनी या घबराहट या पतला दस्त भी होता है । किसी भी काम में हमारा ध्यान नहीं लगता और हम तमाम तरह की बिमारियों से घिरते चले जाते हैं दवा खा खा कर हम परेशान हो जाते हैं, डाक्टर दवा तो देता है लेकिन परहेज क्या करना चाहिए ये नहीं बताता है कि आपको क्या खाना है और क्या नहीं।
दरअसल ये हमारे खानपान से सम्बंधित है जिसको अगर हम सही कर ले तो ये अपने आप ठीक हो जाएगा ।
इसके लिए आपको कुछ बातों का निश्चित रूप से पालन करना बहुत जरूरी है
1• तेल की बनी हुई चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम।
2• दुध और दुध से बनी वस्तुएं बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम, हा आप दही ले सकते हैं।
3• दवा साथ में लेते रहे, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा।
4• खिचड़ी, दाल, चावल, रोटी, फल ऑदि को अपने भोजन में सामिल करे।
5• बाहर की चीजें बिलकुल ना खाएं कुछ महीनों तक कम से कम।
6• नियमित योग और व्यायाम करे ।
7• बिना तेल की बनी हुई हरी सब्जियां खाएं।
8• दुध से बनी हुई चाय बिलकुल ना पियें।
9• खुब सारा पानी पीए, और सुबह शाम गुनगुना पानी पीए।
10• सुबह शाम 2 से 3 किमी दूर तक टहले।
11• रात का भोजन जल्दी से कर ले।
12• खाने को चबाकर खाएं
जो कुछ भी मैं लिख रहा हूँ ये मेरा खुद का अनुभव है और आशा करता हूँ कि आपको इससे मदद मिलेगी
अच्छा लगे तो शेयर करना और अगर आपका कोई सुझाव हो तो जरूर दीजियेगा।
धन्यवाद
कमलेश
No comments:
Post a Comment